अक्षया यादव हत्याकांड की महिला गवाह को जान से मारने की कोशिश, दो बदमाशों ने चलाई गोली
News desk

Gwalior crime news: अक्षया यादव हत्याकांड की गवाह को बदमाशों ने जान से मारने की कोशिश की है. बदमाशों ने रास्ते में घेर कर करुणा शर्मा को अक्षया हत्याकांड मामले में गवाही देने से मना करने के लिए पहले धमकाया और फिर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी. गनीमत यह रही की करुणा शर्मा को गोली नहीं लगी. इसके बाद बदमाश वहां से भाग गए. पुलिस ने करुणा शर्मा की शिकायत पर से बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली है. यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार की सुबह तकरीबन 9:00 बजे का है, जब करुणा शर्मा अपने स्कूटर पर सवार होकर बारह बीघा स्थित अपने घर से कुछ दूरी पर पहुंची थी. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने करुणा शर्मा को रोक लिया और उन्हें इस बात के लिए धमकाया कि वे अक्षया यादव हत्याकांड के केस में गवाही न दें. इतना ही नहीं, उन्होंने करुणा शर्मा को जान से मारने की नीयत से दो गोलियां भी चलाईं, लेकिन करुणा शर्मा बाल बाल बच गई. इसके बाद बदमाश मौके से भाग गए. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही माधवगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने करुणा शर्मा की शिकायत पर से दोनों बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है. 10 जुलाई 2023 को कंपू इलाके के बेटी बचाओ चौराहे पर अक्षया यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के वक्त अक्षया यादव की सहेली सोनाक्षी शर्मा उसके साथ थी. इस मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपी बनाए गए थे और इस केस में सोनाक्षी शर्मा समेत उसकी मां करुणा शर्मा गवाह है. 25 जनवरी को इसी मामले के तीन आरोपी थाटीपुर स्थित बाल संप्रेषण गृह से फरार हो गए थे और तभी से करुणा शर्मा द्वारा अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही थी. घटना के बाद तुरंत करुणा शर्मा ने फोन लगाकर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच करते हुए बदमाशों को पकड़ने की कोशिश में जुट गई है. ग्वालियर एसपी राजेश सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि जब करुणा शर्मा अपने घर से 1 किलोमीटर दूर पहुंची थी, तब दो बदमाशों ने रोक कर उन्हें धमकाया और गोली भी चलाई, करुणा शर्मा ने सुरक्षा कर्मियों को फोन लगाकर इस बात की जानकारी दी थी, बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.