दूसरी पार्टी ज्वाइन करके भिंड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं देवाशीष जरारिया
News dssk

Loksabha election 2024: साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भिंड लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले देवाशीष जरारिया ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को यह इस्तीफा दिया है. इस बारे में देवाशीष जरारिया ने बताया है कि लगातार पार्टी द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही थी, वे लॉ की पढ़ाई दिल्ली में रहकर कर रहे थे, लेकिन उन्हें यहां भिंड लाया गया और उनसे क्षेत्र में काम करने को कहा गया. उन्हें इस बात का आश्वासन दिया गया कि उन्हें टिकट दिया जाएगा, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया, उनका टिकट काट दिया गया. टिकट कटने के बाद भी उन्हें हाशिए पर पहुंचा दिया गया और उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया गया. दूध में गिरी मक्खी की तरह उन्हें निकाल कर फेंक दिया गया, इसलिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. देवाशीष ने बताया कि उनके पास अन्य दलों से ऑफर है, गुरुवार को देवाशीष भिंड में प्रेस वार्ता आयोजित करके इस बात का खुलासा कर सकते हैं कि वह कौन सी पार्टी को ज्वाइन करने वाले हैं. अटकलें है यह भी लगाई जा रही है कि देवाशीष बीएसपी का दामन थाम कर भिंड दतिया लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.