भिंड के इस युवक ने ग्वालियर में मचवा दिया हंगामा, पुलिस भी है रह गई हैरान
News desk

Gwalior news: भिंड निवासी एक युवक ने ग्वालियर में हंगामा मचवा दिया. पुलिस कंट्रोल रूम में एक फर्जी कॉल करके भिंड निवासी युवक ने पुलिस को चक्कर घिन्नी कर दिया. तीन थानों की पुलिस फर्जी कॉल के आधार पर अहमदाबाद से भिंड जा रही बस का पीछा करती रही. 2 घंटे तक पुलिस परेशान रही, लेकिन जब मामला खुला तो पुलिस हैरान रह गई. दरअसल भिंड निवासी जितेंद्र भदोरिया नाम का युवक अहमदाबाद से भिंड आने वाली बस में बैठकर आ रहा था. रास्ते में उसे अचानक अपनी गर्लफ्रेंड की याद आ गई और वह जोर-जोर से गर्लफ्रेंड का नाम लेकर गाना गाने लगा और हंगामा करने लगा. बस में मौजूद अन्य यात्रियों ने जितेंद्र को समझाईश दी लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद अन्य यात्रियों ने थोड़ी सख्ती भी दिखा दी. बस जब ग्वालियर पहुंची तो जितेंद्र एजी ऑफिस पुल के पास बस से नीचे उतर गया. इसके बाद जितेंद्र ने एक सब्जी वाले का मोबाइल लेकर डायल हंड्रेड पर फोन लगाकर यह फर्जी जानकारी दी कि ग्वालियर से भिंड जा रही बस में एक महिला के साथ गैंगरेप हो रहा है. यह सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस बस का पीछा करने लगी. गोली का मंदिर, महाराजपुरा और मुरार थाना पुलिस बस का पीछा करते हुए बरेठा तक पहुंच गई. 2 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस को इस बात का मालूम हुआ कि बस के अंदर गैंगरेप की खबर झूठी है. इसके बाद पुलिस ने जब जानकारी जुटाई, तो मालूम हुआ की सब्जी वाले के मोबाइल से अनजान व्यक्ति ने फोन कॉल किया था. बस में जब पूछताछ की, तब पता लगा कि जितेंद्र भदोरिया नाम के युवक ने बस में हंगामा किया था. पुलिस ने जल्द ही जितेंद्र भदोरिया को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की. जिसके बाद जितेंद्र ने बताया कि बस के यात्रियों ने उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था, इसलिए उसने बस के यात्रियों को परेशान करने के लिए पुलिस को झूठी सूचना दी थी. पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार करते हुए धारा 151 के तहत एफआईआर भी दर्ज की है