तहसीलदार के बाद अब एसडीएम के इस्तीफे की आई खबर
शाइनिंग एमपी
मुरैना। श्योपुर की तहसीलदार के बाद अब मुरैना की एसडीएम के इस्तीफे की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि एसडीएम मेघा तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि एडीएम ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इस मैसेज में यह बताया गया है कि मुरैना में पदस्थ एसडीएम मेघा तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की हकीकत जानने के लिए जब हमने मेघा तिवारी से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो उनसे संपर्क नहीं हो सका लेकिन इस बारे में एडीएम सीबी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि मेघा तिवारी ने लंबी छुट्टी के लिए आवेदन दिया था हमने मेघा तिवारी को समझाया कि चुनाव का समय इतनी लंबी छुट्टी नहीं दी जा सकती है जिसके बाद वे मान गई थी, उनके द्वारा इस्तीफा दिए जाने की बात कहां से आ गई यह नहीं मालूम है इस्तीफा दिए जाने के बाद सही नहीं है। हम आपको बता दें कि मेघा तिवारी सबलगढ़ में एसडीएम के पद पर रह चुकी है और पिछले दिनों उन्हें दिमनी विधानसभा में निर्वाचन कार्यालय में रिटर्निग ऑफिसर पदस्थ किया गया है। इसके बाद से ही ये अफवाह तेजी से फैलने लगी कि मेघा तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस अफवाह पर एडीएम सीबी प्रसाद में अंकुश लगा दिया है।