मंत्री ओपीएस भदौरिया के गृह गांव में हुई हर्ष फायरिंग, एक की मौत एक घायल
विपिन भारद्वाज

Bhind news: शिवराज सरकार में मंत्री ओपीएस भदौरिया के गृह गांव अकलौनी में आयोजित फलदान समारोह में हर्ष फायरिंग हो गईम इस हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक किशोर गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। दरअसल जानकारी के अनुसार अकलौनी गांव के रहने वाले जगदीश शर्मा के घर में उनके नाती का फलदान समारोह आयोजित किया गया था। समारोह में मौजूद कुछ लोगों ने इस दौरान हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दी। इस हर्ष फायरिंग में कार्यक्रम में मौजूद रामशरण नाम के एक व्यक्ति को गोली लगी। इसके बाद एक गोली 14 साल के हर्ष नाम के किशोर को लग गई। दोनों को गोली लगते ही कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। तुरंत दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रामशरण को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल हर्ष को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। इस मामले में गोरमी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।