हथियारों का जखीरा लेकर सड़क पर खड़ा था बदमाश, तभी पहुंच गई पुलिस
गणेश शाक्य

Bhind news: भिंड पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार पकड़े हैं। अमायन थाना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार अमायन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौरई गांव निवासी बिहारी चौहान द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी की जाती है। मुखबिर ने बताया कि हथियारों की खेप के साथ बिहारी खैरोली मोड़ पर खड़ा हुआ है। इसी सूचना पर से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और बिहारी चौहान को पकड़ लिया। बिहारी चौहान के पास से मिले थैली से पुलिस को 4 पिस्टल, दो रिवाल्वर, एक अधिया और 8 कट्टे मिले हैं। इसके साथ ही पुलिस को बिहारी के कब्जे से 14 कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने बिहारी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली है। पुलिस अब बिहारी से पूछताछ करके यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह हथियार किस से लेकर आया था और किसे देने जा रहा था।