क्राइमदेशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरीहेल्थ
भिंड में हो गया बड़ा हादसा, एक की मौत दो दर्जन घायल
विपिन भारद्वाज
Bhind news: भिंड में नेशनल हाईवे 719 पर एक बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया. इस वजह से ट्रक में सवार तकरीबन दो दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए.
घटना मेहगांव थाना इलाके की है. जानकारी के अनुसार गोरमी इलाके से ट्रक में सवार होकर श्रद्धालु शनिचरा मंदिर के लिए निकले थे. जब इनका ट्रक मेहगांव रोड पर नेशनल हाईवे 719 पर पहुंचा तो अचानक ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौत हो गई. इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में ट्रक में सवार तकरीबन दो दर्जन श्रद्धालु भी घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए मेहगांव अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
खबर को अपडेट किया जा रहा है