चंबल में मिला हथियारों का जखीरा, पुलिस भी रह गई हैरान
विपिन भारद्वाज
Bhind news: चंबल में हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला है। इतने हथियार देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। यह पूरा मामला चंबल के भिंड जिले का है जहां पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को पकड़ कर उनके कब्जे से 19 अवैध हथियार पकड़े हैं। पकड़े गए हथियारों में बंदूक, कट्टे और अधिया शामिल है। दरअसल भिंड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर अमायन रोड पर खड़े हुए हैं। इसी सूचना पर से पुलिस की एक टीम हथियार तस्करों को पकड़ने के लिए अमायन रोड पर पहुंच गई। यहां पुलिस को हथियार तस्कर मिल गए जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया। पुलिस ने कुल 3 हथियार तस्कर पकड़े हैं। पकड़े गए हथियार तस्करों से पांच बंदूक एक रिवाल्वर एक अधिया और 12 देसी कट्टे बरामद किए हैं। पकड़े गए हथियार तस्करों ने बताया कि वह हथियार लाकर बेचने का काम करते हैं। पुलिस अब हथियार तस्करों से पूछताछ करके यह जानने का प्रयास कर रही है कि इन हथियार तस्करों ने अभी तक कहां-कहां हथियार तस्कर किए हैं।