रेत माफियाओं के 300 ट्रक रेत को पुलिस प्रशासन ने पकड़ा
गणेश शाक्य
Bhind news: भिंड पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रेत माफिया द्वारा अवैध रूप से भंडार करके रखे गए 300 ट्रक रेत को जप्त करने की कार्रवाई की है। कार्यवाही के दौरान भिंड पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी समेत खनिज अधिकारी भी मौजूद रहे। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेत माफियाओं ने राज बरेठी गांव में बड़ी मात्रा में रेत का अवैध भंडारण कर रखा है। यह जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग की टीम ने प्रशासनिक अधिकारी और खनिज अधिकारियों को इस बात की सूचना दी। इसके बाद पुलिस प्रशासन और खनिज विभाग की एक टीम ने संयुक्त रूप से मौके पर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान छापामार टीम ने देखा के मौके पर बड़ी संख्या में रेत का भंडार है। भिंड एसपी मनीष खत्री का कहना है कि मौके पर तकरीबन 300 ट्रक रेत जब्त किया गया है। खनिज विभाग ने रेत को जब्त करने के बाद अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। अब पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किसके द्वारा रेत का भंडार अवैध रूप से रखा गया था।