बढ़कर होंगे 3000 या 1250 पर ही सिमट कर रह जाएगी लाडली बहना योजना?
विपिन भारद्वाज

Bhopal news: मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार एक बार फिर से बन गई है, लेकिन शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया है. शिवराज सिंह चौहान के स्थान पर अब डॉक्टर मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन शिवराज सिंह चौहान के हटते ही मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के बीच इस बात को लेकर चिंता बढ़ गई है कि आखिर उनको मिलने वाली लाडली बहना योजना की 1250 रुपए की राशि अब कितने दिन बाद बढ़ेगी? दरअसल मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के माध्यम से पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने ₹1000 भेज कर महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में पहल की गई थी. कुछ ही समय बाद इस राशि को 1000 से बढाकर 1250 रुपए कर दिया गया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर लाडली बहना सम्मेलन में महिलाओं को संबोधित करते हुए इस बात का वादा किया था कि वह लाडली बहना योजना की राशि को 1250 रुपए से बढ़ाकर ₹3000 तक ले जाएंगे. बहनों में तभी ₹3000 की राशि मिलने की उम्मीद जगी थी. लाडली बहनों ने बीजेपी को जमकर वोट भी किया और नतीजे में बीजेपी को प्रचंड बहुमत भी मिल गया. मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार भी बन गई, लेकिन शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं बन पाए. वरिष्ठ नेतृत्व ने डॉक्टर मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया. जब से डॉक्टर मोहन यादव मुख्यमंत्री बने हैं तब से लाडली बहना योजना पर सरकार का फोकस ना के बराबर रह गया है. लाडली बहना योजना को लेकर जिस तरीके से पहले सरकार द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा था, अब वह प्रचार प्रसार भी हल्का पड़ गया है. लाडली बहना योजना को लेकर अब डॉक्टर मोहन यादव द्वारा कोई खास बात नहीं की जा रही है. मोहन सरकार द्वारा ना इस बात की घोषणा की जा रही है कि लाडली बहना योजना की 1250 रुपए की राशि को कब बढाया जाएगा. जो लाडली बहनें ₹3000 मिलने की उम्मीद लगाए बैठी थी, उन लाडली बहनों की उम्मीद भी अब टूटती नजर आ रही है. ₹3000 मिलने की आस में लाडली बहनों ने बीजेपी को वोट किया था, लेकिन अब सभी लाडली बहनों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर लाडली बहना योजना के पैसे कब बढ़ पाएंगे? शिवराज सिंह चौहान अगर सीएम होते तो अब तक शायद लाडली बहना योजना की राशि 1250 रुपए से बढ़कर 1500 पर पहुंच चुकी होती, लेकिन फिलहाल लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाई जाने की बारे में कोई भी सूचना सरकार की तरफ से नहीं मिल रही है. इस वजह से लाडली बहनों में चिंता बनी हुई है.