चालान काटने का डर दिखाकर रौन-मिहोना में की जा रही है ट्रक चालकों से वसूली, ट्रक ड्राइवर ने लगाए आरोप!
नीरज शर्मा
Bhind के रौन-मिहोना इलाके से निकलने वाले रेत, गिट्टी और तूरी के ट्रकों से पैसों की अवैध वसूली की जा रही है। रात के अंधेरे में वसूली का ये खेल चल रहा है। यह आरोप उन ट्रक चालकों ने लगाया है जिनका दावा है कि उनसे अवैध वसूली की गई है। यह पूरा घटनाक्रम गुरुवार की रात का है। दरअसल गुरुवार की रात को रौन-मिहोना इलाके से गुजरने वाले ट्रक चालकों से कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी। ऐसा आरोप लगाते हुए ट्रक चालकों ने बताया कि चाहे रेत का ट्रक हो गिट्टी का ट्रक हो या तूरी कर ट्रक हो, सभी ट्रक वालों से पैसा वसूला जा रहा है अवैध वसूली का विरोध करने पर चालान काटने की धमकी दी जाती है ₹4000 तक प्रति ट्रक से अवैध वसूली की जा रही है और वसूली का विरोध करने पर ₹10000 का चालान काटने का डर दिखाया जाता है। एक ट्रक चालक नासिर ने शाइनिंग एमपी को जानकारी देते हुए बताया कि वह लहार से अपने ट्रक में तूरी भरकर मुरादाबाद जा रहा है और मिहोना इलाके में उसके ट्रक को रोककर उससे अवैध वसूली मांगी जा रही है। इसके अलावा अन्य ट्रक चालकों का भी यही आरोप है कि रात के अंधेरे में वसूली का खेल धड़ल्ले से जारी है। खास बात यह है कि जिन लोगों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया जा रहा है वह लोग जिस गाड़ी में सवार थे उस गाड़ी पर आरटीओ संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड चंबल संभाग मध्य प्रदेश की पट्टिका लगी हुई है। इन आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो कहना मुश्किल है लेकिन जिस तरीके से ट्रक चालक खुलकर अपनी बात कह रहे थे उस दौरान आरटीओ लिखी गाड़ी में सवार लोगों ने वहां से निकल जाना ही बेहतर समझा। जिन लोगों पर पैसा वसूली का आरोप लगा है वह वाकई में सरकारी कर्मचारी हैं या नहीं यह तो कहना मुश्किल है लेकिन रौन-मिहोना इलाके से गुजरने वाले ट्रक चालको के साथ चालन का डर दिखाकर अवैध वसूली का खेल खेलने की बात ट्रक चालकों द्वारा जरूर कबूल की गई है।