देशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरी

मेरा ऑफर जाएगा तो सिंधिया जी के पास जाएगा: इमरती देवी

प्रशांत शर्मा

Gwalior news: अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली मध्य प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री और वर्तमान में लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी ने एक बार फिर से एक बयान देकर सभी को चौंका दिया है। पत्रकारों ने इमरती देवी से पूछा था कि क्या पार्टी बदलने का ऑफर आपके पास आया है तो इमरती देवी ने कहा कि मुझे कोई ऑफर नहीं दे सकता है मेरा ऑफर आएगा तो सिंधिया जी के पास आएगा। दरअसल पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा था कि सिंधिया जी के साथ जो लोग बीजेपी में गए थे उनमें से कुछ लोग वापस आना चाहते हैं वे लोग कांग्रेस के संपर्क में है। गुरुवार को इमरती देवी ग्वालियर के कलेक्टर कार्यालय में पहुंची थी। मीडिया कर्मियों ने इमरती देवी से पूछ लिया कि क्या उनके पास कोई ऑफर आया है इस पर इमरती देवी ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें कोई ऑफर नहीं दे सकता है अगर उनका ऑफर आएगा तो सिंधिया जी के पास ही आएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे बीजेपी और सिंधिया जी के साथ हैं वह बीजेपी छोड़कर नहीं जाने वाली है। कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली के नाम पर हुई राजनीति को लेकर भी इमरती देवी ने कहा है कि बजरंगबली राजनीति में कैसे आ गए?  इसके साथ ही जब उनसे सवाल किया गया कि कमलनाथ खुद को बजरंगबली का भक्त बताते हैं इस पर इमरती देवी ने कहा तो फिर उनकी सरकार कैसे गिर गई?

Shining MP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!