फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी हासिल करने वाले 77 लोगों पर हुई FIR दर्ज
प्रशांत शर्मा
Morena पुलिस ने ऐसे 77 अभ्यार्थियों पर एफ आई आर दर्ज की है जिन्होंने नौकरी पाने के लिए फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट का सहारा लिया था। जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर से इन अभ्यर्थियों पर सिटी कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। पूरा मामला प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़ा हुआ है। दरअसल कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित करवाई गई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में 1000 से अधिक दिव्यांग पदों पर 700 से ज्यादा दिव्यांगों ने दिव्यांग सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी हासिल की थी। खास बात यह रही कि अकेले मुरैना जिले से ही बनाए गए ढाई सौ से अधिक दिव्यांग सर्टिफिकेटधारी लोगों ने नौकरी हासिल कर ली थी। खास बात यह रही कि कई लोगों ने फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट लगाकर यह नौकरी हासिल की है। इस बात की शिकायत दिव्यांग संघ के प्रदेश प्रभारी हेमंत कुशवाहा ने निशक्तजन कल्याण विभाग में की थी जिसके बाद लोक शिक्षण संचनालय के आयुक्त के निर्देश पर दिव्यांग सर्टिफिकेटों की जांच शुरू हुई। मुरैना कलेक्टर ने लोक शिक्षण संचनालय से प्राप्त पत्र के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना एके पाठक और मुरैना के जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन को यह जांच सौंपी थी। जांच में अब तक 77 लोगों के दिव्यांग सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए हैं। इस आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सिटी कोतवाली पहुंचकर फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट धारकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई है। सिटी कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर से उन्होंने 77 अभ्यर्थियों पर एफ आई आर दर्ज कर ली है।