भिंड में रंजिश के चलते जला दी गई झोपड़ी और कर दी गई पिटाई
विपिन भारद्वाज
भिंड। भिंड की अटेर विधानसभा के डोंगरपुरा गांव में बूथ कैप्चर रोकने से नाराज दबंगों ने दलितों के साथ मारपीट करते हुए एक दलित की झोपड़ी में आग लगा दी। जब पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो अटेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे बरोही थाने पहुंचकर दलितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इसके बाद बरोही थाना पुलिस ने दबंग के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। दरअसल पूरा मामला 17 नवंबर का है जब डोंगरपुरा गांव में मतदान पूरा हो जाने के बाद गांव के ही जॉनी जाटव के घर के बाहर बनी झोपड़ी में गांव के ही दबंग अरविंद समेत उसके आधा दर्जन से अधिक साथियों ने आग लगा दी और जॉनी के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं जॉनी के पड़ोस में रहने वाले केशव जाटव और उसके पूरे परिवार के साथ भी मारपीट की गई। पीड़ित केशव जाटव का कहना है कि उन्होंने बूथ कैप्चर होने से रोका था जबकि दबंग लोग मंत्री अरविंद भदौरिया के लिए बूथ कैप्चर करना चाह रहे थे लेकिन उन्होंने दलितों ने बूथ कैप्चर नहीं होने दिया। इस बात से दबंग लोग नाराज हो गए और उन्होंने उनके साथ मारपीट करते हुए झोपड़ी में आग लगा दी। जब पीड़ित लोग अपनी शिकायत लेकर बरोही थाने पहुंचे तो यहां पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे बरोही थाने पहुंचे और पुलिस पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाया। हेमंत कटारे के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने अरविंद समेत 8 आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।