रेत माफिया चला रहे हैं बिना नंबर प्लेट के ट्रक, एसपी ने पकड़ी तो मच गया हड़कंप
गणेश शाक्य
Bhind news: भिंड एसपी ने रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन रेत से भरे ट्रकों को पकड़ा है। भिंड एसपी ने सड़क पर उतर कर खुद ही यह कार्रवाई की है। खास बात यह रही कि एक भी ट्रक पर नंबर प्लेट नहीं पाई गई। यह देखकर एसपी भी हैरान रह गए। दरअसल भिंड में रेत माफियाओं का हमेशा बोलबाला रहता है। रेत माफिया रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते हैं। हालांकि भिंड में पावर मैक कंपनी पेटी कॉन्ट्रैक्ट पर रेत खदानों का ठेका लिए हुए हैं। बावजूद इसके भिंड में रेत का अवैध कारोबार जोरों पर है। इसी कारोबार पर लगाम लगाने के लिए भिंड एसपी मनीष खत्री खुद भिंड की सड़कों पर उतरे। यहां भिंड एसपी मनीष खत्री ने लहार और अमायन इलाके में रेत का अवैध परिवहन कर रहे ओवरलोड ट्रकों को पकड़ने की कार्रवाई की है। एसपी मनीष खत्री ने जब सभी ट्रकों को चेक किया तो ट्रकों पर कोई भी नंबर प्लेट नहीं पाई गई। यह देखकर एसपी भी हैरान रह गए। एसपी को देखकर ट्रक चालक अपने ट्रक छोड़कर भाग गए। भिंड एसपी मनीष खत्री ने सभी ट्रक माइनिंग विभाग के सुपुर्द करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए हैं।