नक्सलियों का सामना करते हुए बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गया भिंड का लाल
गणेश शाक्य
Naksali atteck: भिंड का एक वीर सपूत नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गया है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में नक्सलियों ने अचानक सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया था. इसी हमले में नक्सलियों का सामना करते हुए भिंड का लाल पवन सिंह शहीद हो गया. पवन सिंह भिंड के कुपवाली ग्राम का निवासी था और सीआरपीएफ में आरक्षक के पद पर पदस्थ था. मंगलवार को बीजापुर के टेकगुड़म इलाके में सीआरपीएफ का नया कैंप लगाया जा रहा था. सीआरपीएफ के कुछ जवान कैंप तैयार कर रहे थे और बाकी जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर गश्त कर रहे सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया. सीआरपीएफ के जवान संभल पाते इससे पहले नक्सलियों ने हमला कर दिया. नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए और 14 जवान घायल हो गए, जिनमें से चार जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है. शहीद हुए तीन जवानों में भिंड निवासी पवन सिंह भी शामिल है. पवन सिंह के शहादत की खबर उनके गृह गांव पहुंचते ही उनके घर पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. पोस्टमार्टम के बाद शहीद की पार्थिव देह को भिंड लाया जाएगा और यहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.