गोली चलाकर दहशत फैलाने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाल दिया जुलूस
News desk
Gwalior news:ग्वालियर के हजीरा इलाके में फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले 5 बदमाशों का पुलिस ने जुलूस निकाला. इस दौरान बदमाश अपराध से तौबा करते हुए नजर आए. बदमाशों का जुलूस निकालकर पुलिस ने इलाके में उनकी दहशत को खत्म करने का काम किया. दरअसल 25 मार्च को हजीरा के चार शहर का नाका इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने रविंद्र वैस नाम के शख्स को जान से मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया और गोली भी चलाई. गनीमत रही कि रवीन्द्र को गोली नहीं लगी, लेकिन फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई. इस बात की शिकायत मिलने पर पुलिस ने गोलू खटीक, शैलेंद्र जादौन, गौरव जादौन, हर गोविंद कुशवाह, संदीप पवैया और रविंद्र पवैया पर धारा 147, 148, 294, 307, 323, 506 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने पकड़े गए 5 आरोपियों को घटना स्थल पर ले जाकर उनका जुलूस निकाला. इस दौरान सभी आरोपी अपराध से तौबा करते हुए नजर आए. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपियों से हथियार रिकवरी के प्रयास किए.