खड़े ट्रक से टकराई यात्री बस, 3 की मौत 10 घायल।
प्रशांत शर्मा
Bhind news: चंबल के मुरैना जिले में एक भीषण हादसा हो गया। तेज गति से जा रही यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 10 यात्री घायल हो गए। घटना मुरैना जिले में नेशनल हाईवे 44 पर घटित हुई। दरअसल जानकारी के अनुसार ग्वालियर की दिव्यांशु ट्रैवल यात्री बस सवारियां लेकर ग्वालियर से दिल्ली के लिए निकली थी। गुरुवार शुक्रवार को आधी रात के वक्त जब यह बस मुरैना जिले में पहुंची तो मुरैना जिले में नेशनल हाईवे 44 पर बाबा देवपुरी मंदिर के पास यह बस सड़क किनारे खड़े हुए ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही बस के ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलने पर तुरंत मुरैना पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नेशनल हाईवे पर हादसे के बाद लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खुलवाया। मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना समेत मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात भी की। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।