देशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरी

हनुमान भक्त आजाद खान बने मुख्य यजमान, श्रीमद् भागवत कथा करवा कर दिया एकता का संदेश

गणेश शाक्य

 

भिंड। आज हमारे देश के कई इलाकों से हिंदू मुस्लिम के बीच मनमुटाव और दरार की कई खबरें देखने को मिल रही हैं लेकिन इसी बीच भिंड जिले से एक सुखद भरी तस्वीर निकल कर सामने आई है जहां हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए एक मुस्लिम परिवार ने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया है और यह आयोजन हनुमान मंदिर पर किया गया है। श्रीमद् भागवत कथा में मुस्लिम परिवार के मुखिया मुख्य यजमान बने हैं और हिंदू समाज के लोग श्रीमद् भागवत कथा में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।

Bhind

मौ इलाके में आयोजित की गई है श्रीमद् भागवत कथा
दरअसल भिंड के मौ इलाके के रहने वाले आजाद खान ने मौ में स्थित जागा सरकार हनुमान मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया है। कथा वाचन के लिए आजाद खान ने वृंदावन से प्रसिद्ध कथावाचक सुनील कृष्ण शास्त्री को बुलाया है जो यहां प्रतिदिन कथा वाचन कर रहे हैं और श्रद्धालु कथा का श्रवण कर रहे हैं।

Bhind

पिछले 10 साल से हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं आजाद खान।
श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान आजाद खान ने बताया कि वह पिछले 10 साल से हनुमान जी की पूजा कर रहे हैं। आजाद खान ने बताया कि हनुमानजी की पूजा शुरू करने से पहले वे शराब के नशे में डूबे रहते थे लेकिन जब से उन्होंने हनुमान जी की पूजा शुरू की तब से उनकी शराब पूरी तरह छूट गई।

Bhind

नमाज और पूजा दोनों करते हैं आजाद खान।
आजाद खान नमाज और पूजा दोनों करते हैं। आजाद खान ने बताया कि उन्होंने रोजे के वक्त रोजे रखे थे और ईद भी धूमधाम से मनाई। ईद की नमाज अदा करने के बाद भी श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा में परिवार समेत शामिल हुए। इस कलश यात्रा में इलाके के सैकड़ों हिंदू परिवार भी शामिल हुए।

Bhind

मंदिर कमेटी को बताई थी श्रीमद् भागवत कथा कराने की इच्छा।
आजाद खान काफी समय से श्रीमद् भागवत कथा कराने का मन बना रहे थे। उन्होंने अपनी इच्छा जागा सरकार मंदिर कमेटी के सामने रखी। जिसके बाद सभी ने इस पर सहमति दे दी और फिर आजाद खान मुख्य यजमान बने और जागा सरकार हनुमान मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा शुरू हो गई।

Bhind

कथावाचक सुनील कृष्ण शास्त्री ने बताया ठाकुर जी की कृपा।
श्रीमद् भागवत कथा का वाचन कर रहे कथावाचक सुनील कुमार शास्त्री ने इसे ठाकुर जी की कृपा बताया है। कथावाचक ने कहा कि आजाद खान पहले मुस्लिम नहीं है जो श्रीमद् भागवत कथा करवा रहे हैं। इससे पहले भी कई मुस्लिम परिवार श्रीमद् भागवत कथा करवा चुके हैं। कथावाचक सुनील कृष्ण शास्त्री खुद भी एक मुस्लिम परिवार के यहां पहले कथा वाचन कर चुके हैं।

हिंदू मुस्लिम एकता का दिया बड़ा संदेश।
आजाद खान ने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करके हिंदू मुस्लिम एकता का बड़ा संदेश दिया है। आजाद खान कहते हैं कि धर्म कुछ नहीं होता है मानवता ही सबसे बड़ी चीज है। इसके साथ ही आजाद खान कहते हैं कि यहां बजरंगबली हैं और वहां बली साहब हैं दोनों एक ही है।

Shining MP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!