
Jeetu patwari: मध्य प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सिंधिया जब बीजेपी में गए थे तो उनके साथ 65 पदाधिकारी गए थे, लेकिन अब हालात यह हो गई है कि सिर्फ सात पदाधिकारी पर पद रह गए और बाकी 56 लोग सड़क पर घूम रहे हैं, इसलिए सिंधिया को उन 56 लोगों की चिंता करना चाहिए, उन्हें कांग्रेस की चिंता छोड़ देनी चाहिए, वह जहां है वहां की चिंता करनी चाहिए. दरअसल जीतू पटवारी रविवार को ग्वालियर पहुंचे थे और यहां उन्होंने ग्वालियर चंबल संभाग के पदाधिकारियों की बैठक ली थी. इसके बाद प्रेस वार्ता भी ली थी और प्रेस वार्ता के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, कि इस बार के लोकसभा चुनाव में युवाओं को 100% मौका दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने सिंधिया पर भी जमकर निशाना साधा.