प्रेमी-प्रेमिका की हत्या करके शव चंबल नदी में फेंके
प्रशांत शर्मा

Morena news: मुरैना में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक लड़की के पिता ने अपनी लड़की और उसके प्रेमी की हत्या करके दोनों के शव चंबल नदी में फेंक दिए हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने चंबल नदी में दोनों के शव की तलाश शुरू कर दी है। घटना मुरैना के अंबाह थाना इलाके की है। दरअसल मुरैना के अंबाह थाना इलाके में स्थित रतन बसई गांव की रहने वाली शिवानी 3 जून को अपने घर से लापता हो गई थी। इस बात की शिकायत शिवानी के पिता राजपाल ने अंबाह थाने में दर्ज कराई थी। 4 जून को बालूपुरा गांव के रहने वाला छोटू तोमर भी घर से लापता हो गया था जिसकी शिकायत भी छोटू के परिजनों ने अम्बाह थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस दोनों की तलाश कर रही थी तभी पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि शिवानी और छोटू की हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए पूछताछ के लिए पुलिस ने शिवानी के पिता राजपाल को अपनी हिरासत में लिया। पुलिस से पूछताछ में राजपाल ने इस बात को कबूल किया कि उसने शिवानी और छोटू की हत्या करके दोनों के शव चंबल नदी के होलापुरा घाट पर नदी में फेंक दिए हैं। रविवार को पुलिस की टीम होलापुरा घाट पर पहुंची है और यहां गोताखोरों की मदद से दोनों के शव की तलाश की जा रही है।