घर को घेरे रहे 200 पुलिस के जवान, इधर चंबल नदी में कूद के फरार हो गए बदमाश
News desk
Morena news: 40 गाड़ियों में सवार होकर तकरीबन 200 पुलिस के जवान तीन शातिर बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके घर दबिश देने पहुंचे थे. गांव समेत बदमाशों के घर को भी चारों तरफ से घेर लिया था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर तीनों बदमाश चंबल नदी में कूद कर फरार हो गए. इस घटना से गुस्साई पुलिस ने बदमाश के घर को जमींदोज कर दिया और उनके घर के वाहनों को कब्जे में लेकर 9 रिश्तेदारों को भी हिरासत में ले लिया. यह पूरी घटना राजस्थान के मोरोली गांव की है लेकिन कार्रवाई करने वाली पुलिस चंबल के मुरैना जिले की है. दरअसल मुरैना जिले में पिछले दिनों शहर के बीचो-बीच स्थित अतुल ज्वेलर्स की दुकान पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बदमाश यहां से लाखों रुपए की लूट करके ले गए थे. यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने बंटू गुर्जर, धीरज गुर्जर और राजू गुर्जर पर एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि यह तीनों बदमाश राजस्थान के मोरोली गांव में अपने घर पर छुपे हुए हैं. पुलिस इन तीनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर चुकी थी. व्यापारियों के दबाव के चलते मुरैना जिले की पुलिस 40 गाड़ियों के साथ राजस्थान के मोरोली गांव पहुंच गई. मुरैना के 200 पुलिस जवानों ने मोरोली गांव को भी चारों तरफ से घेर लिया और बदमाशों को पकड़ने की कवायद शुरू की गई, लेकिन पुलिस इससे पहले बदमाशों कि पकड़ पाती, बदमाश चंबल नदी में कूद के फरार हो गए. जब बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सके, तो पुलिस ने बदमाशों के घर तोड़ने की कार्रवाई की और बदमाशों के घर में रखे हुए दो ट्रैक्टर और तीन बाइक को अपने साथ ले आई. इसके साथ ही बदमाशों के 9 रिश्तेदारों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. अब पुलिस ने इन तीनों बदमाशों पर ईनाम की राशि बढ़ाते हुए 30-30 हजार रुपए कर दी है. मुरैना पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाश उनकी गिरफ्त में होंगे.