देशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरीहेल्थ
हाथी पर सवार हुए देवाशीष जरारिया, शाइनिंग एमपी की खबर पर लगी मोहर
News desk

Bhind news: कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के कुछ घंटे बाद ही देवाशीष जरारिया बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मिले हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया है. यह जानकारी खुद देवाशीष ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की है, जिसमें उन्हें मायावती आशीर्वाद देती हुई नजर आ रही है. शाइनिंग एमपी ने देवाशीष के इस्तीफे की खबर के तुरंत बाद यह खबर प्रकाशित की थी कि देवाशीष बीएसपी के टिकट पर भिंड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. देवाशीष की मायावती से मुलाकात शाइनिंग एमपी की इस खबर की पुष्टि करती है, कि अब देवाशीष बीएसपी के हो चुके हैं और हो सकता है कि वह भिंड लोकसभा सीट से बीएसपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ें. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि गुरुवार को देवाशीष जरारिया इस बात का ऐलान भी कर सकते हैं.