Mp news: मध्य प्रदेश के सीएम का नाम फाइनल हो गया है. इस बार बीजेपी के वरिष्ठ नेतृत्व में एक बार फिर से सभी को चौंका दिया है. मोहन यादव को औपचारिक घोषणा होने के बाद सीएम बना दिया गया है. यह अब मध्य प्रदेश के नए सीएम होंगे. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत हासिल किया है. सीएम की रेस में शिवराज सिंह चौहान समेत सिंधिया, प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश विजयवर्गीय के नाम शामिल थे. वरिष्ठ नेतृत्व ने मोहन यादव के नाम पर मोहर लगाकर मध्य प्रदेश को सीएम का चेहरा दे दिया है. अब देखने वाली बात होगी कि मंत्रिमंडल में किन-किन विधायकों को जगह मिल पाती है.