19 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वाहन चोर गिरफ्तार
विपिन भारद्वाज
एंकर- भिंड पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए चोरों से अब तक 19 मोटरसाइकिल बरामद की जा चुकी है। गोरमी थाना पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। दरअसल गोरमी इलाके से एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी। इस मोटरसाइकिल के चोर को पकड़ने के लिए मेहदौली गांव के पास पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक चोर को पकड़ लिया। इस चोर से जब पूछताछ की गई तो उससे चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई और उसने अपने एक अन्य साथी का नाम बताया। पहले चोर की निशानदेही पर दूसरे चोर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अब तक दोनों चोरों से 19 चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की जा चुकी है। पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि यह चोर गिरोह में कुल 7 सदस्य शामिल है जिसमें 2 पुलिस की हिरासत में है और 5 अभी भी फरार हैं पुलिस फरार चल रहे चोरों की तलाश कर रही है।