सीवर के चेंबर में उतरे दो सफाई कर्मियों की हुई मौत
शाइनिंग एमपी
Gwalior में नगर निगम के दो सफाई कर्मियों की सीवर के चेंबर में घुसने की वजह से मौत हो गई। दोनों सफाई कर्मी सीवर का चेंबर साफ करने के लिए चेंबर में उतरे थे लेकिन अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मृतक के परिजनों से मिले और सहायता राशि की घोषणा की। दरअसल गुरुवार को नगर निगम के दो सफाई कर्मी अमन और विक्रम बिरला नगर इलाके में स्थित पानी की टंकी के पास चौक हुए सीवर को साफ करने के लिए चेंबर में उतरे थे। बिना किसी सुरक्षा उपकरण का हो सहारा लिए दोनों सफाई कर्मी चेंबर में उतर गए। अचानक दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ ही देर में दोनों बेसुध हो गए। आनन-फानन में चेंबर से दोनों को बाहर निकाला गया और बिरला हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन यहां डॉक्टरों ने दोनों सफाई कर्मियों को मृत घोषित कर दिया। सफाई कर्मियों के परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी तो वे अस्पताल पहुंच गए और विलाप करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी बिरला हॉस्पिटल पहुंच गए। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दोनों मृतकों के परिवारजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि देने समेत परिवार के एक सदस्य को नगर निगम में आउट सोर्स के पद पर नौकरी देने की घोषणा की। इसके अलावा दोनों मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए भी सहायता राशि देने की घोषणा की।