शिवराज सरकार के मंत्री की कार से टकराया ट्रैक्टर, मंत्री समेत तीन घायल
शाइनिंग एमपी
Bhind news: नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। मंत्री की कार और एक ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। इस हादसे में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया समेत तीन लोग घायल होना बताया गया है। घटना भिंड जिले के मालनपुर थाना इलाके में स्थित नेशनल हाईवे 719 की है। कैडबरी फैक्ट्री के पास यह हादसा होना बताया गया है। मालनपुर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई ने घटना की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया मंगलवार को ग्वालियर से मेहगांव के लिए जा रहे थे। जब उनकी कार मालनपुर इलाके में नेशनल हाईवे 719 पर कैडबरी फैक्ट्री के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राज्य मंत्री की कार समेत ट्रैक्टर ट्रॉली भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया समेत उनके एक सुरक्षाकर्मी और मंत्री की कार में सवार एक अन्य व्यक्ति चोटिल हो गए। सभी को उपचार के लिए ग्वालियर के बिरला हॉस्पिटल भेजा गया है। मौके पर मालनपुर थाना पुलिस पहुंच गई है।