विधानसभा चुनाव को लेकर आई ये बड़ी खबर
विपिन भारद्वाज

Election news: आज इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया द्वारा देश के पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. इसके संबंध में इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने जा रही है. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:00 बजे आयोजित की जाएगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का स्थान रंग भवन ऑडिटोरियम आकाशवाणी नई दिल्ली रखा गया है. सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किया गया है. इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया द्वारा देश के पांच राज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान किया जाएगा. सभी की निगाहें इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई है. आज इस बात की घोषणा कर दी जाएगी कि कौन सी तारीख को मतदान होगा और किस तारीख को मतगणना होगी।