पीछे रखी रही स्ट्रेचर फिर भी पीठ पर मरीज को लाद ले गई महिला
News desk
Bhind news: भिंड के जिला अस्पताल से एक हैरान करने वाली तस्वीर निकलकर सामने आई है. यहां अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं मिलने पर एक महिला अपने पति को कंधे पर उठाकर ले जाते हुए नजर आई. यह घटनाक्रम 12 जुलाई का बताया गया है, जिसके बाद जिला कलेक्टर ने इस पूरे मामले की खुद जांच की और मीडिया के सामने अपनी सफाई भी दी. दरअसल 12 जुलाई को एक महिला भिंड जिला अस्पताल में पहुंची थी. महिला के पति के पैर में फ्रैक्चर था इसलिए वह चलने में असमर्थ था. यही वजह रही कि महिला जब अपने पति को ट्रॉमा सेंटर के बाहर से सर्जिकल वार्ड की तरफ ले गई, तो उसे अपने पति को पीठ पर लादकर ले जाना पड़ा. वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और इस सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो में दावा किया गया कि स्ट्रेचर नहीं मिलने की वजह से महिला को अपने पति को पीठ पर लादकर ले जाना पड़ा. जिला अस्पताल परिसर में हुई इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन समेत भिंड जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सक्रिय हो गए. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने खुद अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले को देखा और सीसीटीवी भी खंगाले. इस मामले में कलेक्टर ने सफाई देते हुए कहा है कि महिला ट्रॉमा सेंटर से अपने पति को पीठ पर ले जा रही थी, ठीक उसके पीछे स्ट्रेचर रखा हुआ था, स्ट्रेचर का कोई अभाव नहीं है. कुल मिलाकर कलेक्टर की प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया कि स्ट्रेचर होने के बावजूद भी महिला अपने पति को पीठ पर लाद कर ले गई. लेकिन कलेक्टर की सफाई के बावजूद सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर महिला ने ऐसा किया क्यों? खास बात यह है कि अभी तक उस महिला और उसके पति का पता नहीं लग सका है, जिनकी वजह से यह पूरा कोहराम मचा हुआ है. भिंड जिला अस्पताल कायाकल्प अवार्ड भी जीत चुका है, लेकिन इस अस्पताल से कई बार व्यवस्थाओं की तस्वीर निकलकर सामने आती रही है और एक बार फिर से इस तस्वीर के वायरल होने पर भिंड जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है.