शिक्षक को बुलाकर छात्रों ने ही मार दी गोली, घटना सीसीटीवी में कैद
प्रशांत शर्मा
Morena में एक शिक्षक को उसके ही दो पूर्व छात्रों ने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली मारने की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। गोली मारने के बाद आरोपी छात्र फरार हो गए। घायल शिक्षक को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। यह पूरी घटना मुरैना गांव की है। मुरैना गांव में इंग्लिश कोचिंग सेंटर चलाने वाले शिक्षक गिरवर सिंह गुरुवार को भी अपनी कोचिंग पर बैठे हुए थे तभी उनकी कोचिंग में पढ़ने वाले पूर्व छात्र विवेक और विनय आ गए। विवेक और विनय सगे भाई हैं। दोनों भाइयों ने शिक्षक गिरवर सिंह को कोचिंग से बाहर बुलाया और उनसे बात करने लगे। इसके बाद पीछे बैठे हुए छात्र ने शिक्षक गिरवर सिंह पर गोली चला दी और दोनों छात्र बाइक से फरार हो गए। गोली मारने की यह घटना कोचिंग के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल शिक्षक को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया। यहां शिक्षक की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया। शिक्षक गिरवर का कहना है कि उनका कोई पुराना विवाद नहीं है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चला आ रहा था फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।