चंबल का सपूत हुआ शहीद, आज होगा अंतिम संस्कार
प्रशांत शर्मा

Morena news : चंबल का एक और सपूत भारत माता की सेवा करते हुए शहीद हो गया है. मुरैना के अटार के रहने वाले महेंद्र सिंह सिकरवार ने भारत माता के चरणों में अपनी शहादत दी है. सोमवार को शहीद महेंद्र सिंह सिकरवार की पार्थिव देह उनके गृह गांव पहुंचेगी और यहां सैनिक सम्मान के साथ उनकी पार्थिव देह अंतिम संस्कार किया जाएगा. दरअसल लद्दाख में सेना के जवान एक ट्रक में सवार होकर जा रहे थे तभी सेना के जवानों का ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. इस हादसे में 9 जवान शहीद हो गए. शहीद होने वालों में चंबल के सपूत महेंद्र सिंह सिकरवार भी शामिल हैं. महेंद्र सिंह सिकरवार की शहादत को हर कोई न मन कर रहा है. शहीद महेंद्र सिंह सिकरवार की पार्थिव देह हवाई मार्ग द्वारा पहले ग्वालियर एयरपोर्ट और फिर उसके बाद सड़क मार्ग द्वारा उनके गृह गांव अटार ले जाई जाएगी. अटार में सैनिक सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।