दुकानदार को दुकान में घुसकर चप्पलों से पीटा, चंबल में सुरक्षित नहीं है व्यापारी
शाइनिंग एमपी
जौरा इलाके में एक स्टील फर्नीचर के दुकानदार के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट करने का आरोप इलाके के दो दबंग लोगों पर है। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। जिसके बाद जौरा थाने पहुंचकर व्यापारी ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार जौरा में स्टील फर्नीचर की दुकान का संचालन करने वाले रमेश शिवहरे की दुकान पर रिंकु सिकरवार और शैलू सिकरवार अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचे थे। यहां वह AC का एक पुराना स्टेबलाइजर बदलने की जिद कर रहे थे। रमेश शिवहरे ने जब कहा की है स्टेबलाइजर उनकी दुकान का नहीं है इसलिए वह इसे नहीं बदल पाएंगे तो रिंकू और शैलू ने जबरन पुराना स्टेबलाइजर दुकान में रखकर नया स्टेबलाइजर उठा लिया। जब इस बात का विरोध व्यापारी ने किया तो व्यापारी रमेश के साथ रिंकू और शैलू ने मारपीट कर दी। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद रमेश थाने पहुंचे और एफ आई आर दर्ज करवाई लेकिन f.i.r. में गंभीर धाराएं नहीं लगाई गई थी इस वजह से शुक्रवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी ऑफिस पहुंचा और एडिशनल एसपी से मिलकर f.i.r. में धाराएं बढ़वाने और आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की। व्यापारियों की मांग को संज्ञान में लेते हुए एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया में थाना प्रभारी को आरोपियों को गिरफ्तार करने पर f.i.r. में उचित धाराएं बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।