एक रात में एक ही घर में हुए 5 लोगों के कत्ल ने मचा दी थी सनसनी
शाइनिंग एमपी
Bhind के वीरेंद्र नगर में साल 2016 में एक ही घर में हुई 5 लोगों की हत्या की घटना ने सनसनी मचा दी थी। सिर्फ एक ही शख्स ने पांच हत्या की वारदातों को अंजाम दिया। इस सनसनीखेज वारदात ने भिंड समेत पूरे प्रदेश में सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल 13-14 मई 2016 की दरमियानी रात को वीरेंद्र नगर में एक महिला और 4 नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी गई थी। हत्या की खबर पुलिस को 14 मई की सुबह लगी थी। सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। एक साथ हुई 5 हत्या में पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था। पुलिस भी हैरान थी कि आखिर किन लोगों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है लेकिन पुलिस ने जब तेजी से इस मामले की जांच की तो खुलासा हो गया कि एक ही व्यक्ति द्वारा पांच लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने पेशे से प्राइवेट शिक्षक अंकुर दीक्षित को अपनी हिरासत में लिया। पुलिस ने जब अंकुर दीक्षित से सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने बताया कि अंकुर दीक्षित के मृतका रीना शुक्ला के साथ अवैध संबंध थे। अंकुर दीक्षित अक्सर रीना शुक्ला के घर पर जाया करता था। वारदात वाली रात भी अंकुर रीना के घर पहुंचा था। यहां अंकुर और रीना को बच्चों ने एक साथ देख लिया था जिसके बाद एक एक करके अंकुर दीक्षित ने रीना की 12 साल की बेटी छवि शुक्ला, रीना के जेठ की 17 साल की बेटी महिमा, रीना के भाई की 15 साल की बेटी अंबिका और रीना के ही रिश्तेदार 15 साल के अवनीश की एक-एक करके गला रेत कर हत्या कर दी। आखिर में अंकुर ने रीना की भी हत्या कर दी और मौके से निकल गया। पुलिस ने अंकुर दीक्षित को गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश किया। मामला कोर्ट में चलता रहा इसके बाद जिला कोर्ट ने अंकुर दीक्षित को फांसी की सजा सुनाई।