किराए के ₹10 कम दिए तो बस कंडक्टर ने महिला को दो तमाचे जड़ दिए
प्रशांत शर्मा
मुरैना। किराए में ₹10 कम दिए तो बस के कंडक्टर ने महिला यात्री को दो तमाचे जड़ दिए। महिला यात्री ने इस बात की शिकायत पुलिस थाने में की जिसके बाद पुलिस ने बस कंडक्टर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली है। दरअसल जानकारी के अनुसार अछुआ रावत नाम की एक महिला किशोर गढ़ से सबलगढ़ जाने के लिए निकली थी। महिला यात्री ने बस में सवार होकर अपनी यात्रा शुरू की। बस के कंडक्टर नरोत्तम रावत ने महिला यात्री से किराए के पैसे मांगे। महिला यात्री ने कंडक्टर को ₹20 दे दिए जिस पर कंडक्टर भड़क गया और उसने ₹30 किराया बताते हुए ₹10 और मांगे। महिला ने कंडक्टर से कहा कि उसके पास अभी ₹10 नहीं है वह सबलगढ़ पहुंचकर ₹10 दे देगी। इस बात पर कंडक्टर को इतना गुस्सा आ गया उसने अछुआ रावत को भला बुरा कहना शुरू कर दिया है। महिला ने जब इसका विरोध किया तो कंडक्टर ने महिला के गाल पर दो तमाचे जड़ दिए। कंडक्टर द्वारा किए गए इस व्यवहार से महिला बहुत आहत हुई और सीधा टेंटरा थाना पहुंच गई। यहां पुलिस को महिला ने पूरी बात बताई जिसके बाद पुलिस ने कंडक्टर के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर ली है।