अचानक फट गया फ्रीज का कंप्रेसर, मच गई अफरा तफरी
गणेश शाक्य

चाय की दुकान में लगी आग बैंक में बजने लगा सायरन, बैंक गार्ड की सूझबूझ से बढ़ा हादसा होने से टला।
भिंड। शुक्रवार की शाम शहर के ग्वालियर रोड पर स्थित केनरा बैंक के बेसमेंट में संचालित एक चाय की दुकान में रखे फ्रिज का अचानक कंप्रेसर फटने से तेज धमका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास स्थित कार्यालय से लोगों ने बाहर निकलकर देखा की बेसमेंट में स्थित चाय की दुकान में आग लगने के साथ-साथ धुंआ निकल रहा है। जब आग से निकलने वाला धुंआ केनरा बैंक तक पहुंचा तो बैंक में लगा फायर सेफ्टी अलार्म बजने लगे अचानक सायरन बजने से बैंक कर्मचारी सकते में आ गए। इसके बाद बैंक मैनेजर और बैंक के सुरक्षा गार्ड ने बाहर निकलकर देखा तो चाय की दुकान से धुंआ उठ रहा था। इसके बाद केनरा बैंक में तैनात गार्ड विजेंद्र सिंह चौहान बैंक से अग्निशामक यंत्र को लेकर आए
और अपनी सूझबूझ से फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से दुकान में लगी आग को बुझाया। इसके बाद दुकान संचालक को घटना की सूचना दी। अगर समय रहते गार्ड के द्वारा तत्परता से आग को न बुझाया गया होता तो शायद कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी।