क्राइमदेशफोटो गैलरीमध्यप्रदेशराजनीतिवीडियो गैलरीहेल्थ
भिंड के मालनपुर में शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया दुष्कर्म का आरोपी, पैर में लगी गोली
News desk
भिंड की मालनपुर थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान गिरफ्तार किया है. दोनों तरफ से चली गोली में आरोपी के पैर में गोली लगी है. यह पूरा घटनाक्रम मालनपुर इलाके का है. जानकारी के अनुसार मालनपुर में एक युवती के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने की वारदात हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. पुलिस जब आरोपी की तलाश कर रही थी तो मालनपुर में पहाड़िया के पास आरोपी की लोकेशन मिली. पुलिस जब आरोपी को पकड़ने पहुंची तो बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी जवाब में फायर किया, जिससे बदमाश के पैर में गोली लगी है. यह पूरा घटनाक्रम बुधवार की सुबह सवेरे का है. भिंड एसपी असित यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बदमाश को गोली लगी है जल्द ही पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी.