भिंड के बदमाश का पुलिस ने किया एनकाउंटर
News desk
Gwalior news: भिंड के शातिर बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर किया है. शॉर्ट एनकाउंटर में गोली लगने से भिंड का शातिर बदमाश घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार की सुबह हुआ, जब पुलिस को सूचना मिली थी कि भिंड का शातिर बदमाश कोमल भदकारिया ग्वालियर छोड़कर भागने की फिराक में है. इसी सूचना पर से ग्वालियर पुलिस ने पनिहार इलाके में कोमल की घेराबंदी कर ली. पुलिस को देखकर कोमल ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरु कर दी. यह गोली पुलिस की गाड़ी में लगी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस फायरिंग में कोमल भदकारिया के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. घायल कोमल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 22 मई को कोमल ने ग्वालियर के कमल सिंह का बाग इलाके में एक महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था. इसके अलावा कोमल पर हत्या और लूट जैसे कई अपराध भी पहले से दर्ज हैं. कोमल भिंड के गोहद इलाके का रहने वाला है.