रेत माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, पनडुब्बी को जलाया और रेत के भंडार और ट्रैक्टर पकड़े
विपिन भारद्वाज
Bhind news: भिंड की रेत खदानों पर हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए शनिवार को भिंड एसपी मनीष खत्री ने खुद मोर्चा संभाला। भिंड एसपी ने भिंड की टेहनगुर खोंजरा और खेरा श्यामपुरा में अवैध रूप से भंडार करके रखे गए रेत को जब्त करने की कार्रवाई की है। इसके साथ ही रेत से भरे दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पकड़ा है और अवैध रेत उत्खनन के कार्य में लगाई गई पनडुब्बी को आग के हवाले कर दिया है। दरअसल भिंड में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन का काम रेत माफियाओं द्वारा किया जाता है। रेत माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए शनिवार को भिंड एसपी मनीष खत्री ने कमान संभाली। भिंड एसपी मनीष खत्री ने रेत खदानों पर पहुंचकर रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस की टीम नयागांव थाना इलाके के टेहनगुर खोंजरा और उमरी थाना इलाके के खेरा श्यामपुरा में पहुंची। पुलिस ने यहां अवैध भंडार करके रखे गए रेत को जब्त करने की कार्रवाई की। पुलिस की टीम द्वारा मौके पर माइनिंग विभाग की टीम को बुलाया गया और अवैध रूप से इकट्ठा किए गए रेत के भंडार पर वैधानिक कार्यवाही शुरू करवाई। इसके साथ ही पुलिस ने रेत से भरे हुए दो ट्रैक्टर टोलियां को भी पकड़ा। इन ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था। पकड़े गए दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने भेजा गया। इसके अलावा पुलिस टीम द्वारा रेत खदान पर अवैध उत्खनन कर रही पनडुब्बी को भी नष्ट करने की कार्रवाई की गई। पुलिस द्वारा पनडुब्बी में आग लगाकर उसे नष्ट किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।