कट्टे की नोक पर दंपत्ति से जेवर लूटने वाले तीन बदमाश पुलिस ने पकड़े
गणेश शाक्य
भिंड पुलिस ने दंपत्ति से सोने के जेवर से भरे पर्स को लूटने के मामले में 3 बदमाशों को पकड़ा है। पकड़े गए बदमाशों से लूटा हुआ माल भी बरामद हुआ है। पकड़े गए तीनों बदमाश लहार के निवासी हैं। दरअसल जानकारी के अनुसार गहेली गांव के रहने वाले संतोष शाक्य अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चंदू पुरा गांव के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे। जब संतोष शाक्य की बाइक अमायन बरासो मार्ग पर पहुंची तो यहां पर बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने संतोष शाक्य की बाइक को कट्टा दिखाकर रोक लिया। इसके बाद बदमाशों ने संतोष शाक्य की पत्नी के पास रखा हुआ जेवर से भरा बैग लूट लिया और कट्टा दिखाते हुए बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। इस बात की जानकारी संतोष शाक्य ने बरासो थाने पहुंच कर दी। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके अलावा मुखबिर तंत्र को मजबूत किया। बदमाशों के आने और जाने वाले रोड को चिन्हित किया गया और शातिर बदमाशों की सूची भी तैयार की गई। तभी पुलिस को सूचना मिली कि लूट की वारदात लहार के तीन बदमाशों ने की है। इसी सूचना पर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ करने पर तीनों बदमाशों ने लूट की वारदात करना कबूल कर लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से सोने के जेवर से भरा हुआ पर्स समेत वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त कर ली है। भिंड एसपी मनीष खत्री का कहना है कि अभी पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने और कितनी लूट की वारदातों को अंजाम दिया है।