भिंड का पटवारी ग्वालियर में ले रहा था ₹5000 की रिश्वत, लोकायुक्त की टीम ने दबोचा
गणेश शाक्य

Gwalior news: भिंड में पदस्थ एक पटवारी ग्वालियर में ₹5000 की रिश्वत ले रहा था, लेकिन लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उस पर कार्रवाई कर दी. मामला गोहद से जुड़ा हुआ है. दरअसल गोहद के विशवारी गांव में रहने वाले रवि बघेल को अपनी जमीन का फोती नामांतरण करवाना था. रवि बघेल की दादी राजा बेटी के देहांत के बाद रवि को अपने पिता विशंभर सिंह के नाम फोती नामांतरण करवाना था. इसके एवज में हल्का पटवारी पंकज खरगो द्वारा ₹15000 की रिश्वत मांगी गई, लेकिन डील ₹7000 में तय हो गई. ₹2000 रवि बघेल द्वारा पटवारी को पहले ही दे दिए गए थे. इसके बाद रवि बघेल ने इस बात की शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त में की और ग्वालियर लोकायुक्त ने योजनाबद्ध तरीके से आज रवि बघेल को रिश्वत के ₹5000 लेकर पटवारी पंकज के पास भेजा. ग्वालियर के शताब्दीपुरम इलाके में पटवारी ने अपनी कार में रवि बघेल से जैसे ही रिश्वत के ₹5000 लिए तो लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे गोले का मंदिर थाने ले गई. यहां पर लोकायुक्त की टीम द्वारा पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की गई.