एक किन्नर ने शार्प शूटरों को ₹500000 में दे दी दूसरे किन्नर की सुपारी
News desk
इलाके में बधाई के पैसे लेने के चक्कर में दो किन्नर एक दूसरे के दुश्मन बन गए हैं. दुश्मनी यहां तक पहुंच गई है कि एक किन्नर ने दूसरे किन्नर को खत्म करने के लिए सुपारी तक दे डाली. शार्प शूटरों ने सुपारी मिलने के बाद अपने टारगेट पर गोलियां भी चला दी, लेकिन गनीमत रही कि टारगेट किया जाने वाला किन्नर बच गया. पुलिस ने मामले में शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा घटनाक्रम ग्वालियर के हजीरा थाना इलाके का है. इस इलाके में बधाई मांगने वाली सोनम किन्नर और पलक किन्नर के बीच वर्चस्व की लड़ाई चली आ रही है. यह लड़ाई उस वक्त खूनी रंग में रंग गई, जब पलक किन्नर ने सोनम किन्नर को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने बाउंसर कालू की मदद से शूटरों को 5 लाख की सुपारी दे दी. शार्प शूटरों ने सुपारी मिलते ही सोनम किन्नर पर गोलियां चला दी. 18 मई को हजीरा इलाके में सोनम किन्नर पर गोलियां चलाई गई. गनीमत यह रही कि हमले में सोनम बाल बाल बच गई. सोनम ने खुद पर हुए हमले की शिकायत हजीरा थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन शार्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में प्रयुक्त हथियार भी जप्त कर लिया है. सुपारी देने वाली पलक किन्नर और उसका बाउंसर कालू अभी फरार है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.