एनआईए की टीम ने भिंड में छापा मारकर एक संदिग्ध को पकड़ा, पूछताछ जारी
विपिन भारद्वाज
Bhind news: जिले के एंडोरी थाना क्षेत्र में आने वाले शेरपुर गांव में बुधवार को सुबह एनआईए ने एक सिख परिवार के यहां पर छापामारी की है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक घर को पूरी तरह से घेर लिया गया है और व्यापक स्तर पर छानबीन की जा रही है इस दौरान किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति को अंदर आने की इजाजत नहीं दी गई है मीडिया कर्मचारियों को भी पुलिस ने घर के काफी दूर ही रोक कर रखा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए ने सरदार जितेंद्र सिंह के घर पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि उसके अकाउंट में पिछले कई सालों के दौरान करोड़ों रुपए की फंडिंग हुई है. फिलहाल एनआईए की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी जा रही है। छापेमारी को गुप्त रखा गया है। पुलिस के अधिकारी भी ज्यादा जानकारी देने से बच रहे हैं। छापामारी के दौरान बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी मौजूद हैं पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।