अमायन इलाके में बदमाश कर रहे थे रेत के ट्रकों से पैसा वसूल, कलेक्टर ने जाकर दबोचा
विपिन भारद्वाज
Bhind news: अमायन इलाके में कुछ बदमाशों द्वारा रेत से भरे वाहनों से अवैध वसूली की जा रही थी और पुलिस को इसकी कानों कान तक खबर नहीं लगी। मजे की बात यह रही कि पुलिस अवैध वसूली के मामले से बेखबर रही और कलेक्टर ने अवैध वसूली करने वाले बदमाशों को धर दबोचा। दरअसल कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव गुरुवार की रात को गोहद इलाके में निरीक्षण पर थे। उनके साथ एसडीएम और एसडीओपी भी मौजूद थे तभी कलेक्टर ने एक स्थान पर देखा जहां कुछ लोग रेत से भरे ट्रकों को रोककर उनसे पैसा वसूल कर रहे थे। कलेक्टर को देखकर पैसा वसूली करने वाले लोग भाग खड़े हुए। मौके पर कलेक्टर को एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो गाड़ी खड़ी मिली और एक गाड़ी के अंदर पैसा वसूलने वाले बदमाशों का एक साथी भी मिल गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर 172000 नगद मिले और गाड़ी में से एक सूची भी मिली। इस सूची में उन ट्रकों के नंबर लिखे हुए थे जिनसे बदमाशों ने पैसा वसूली की थी। इसकी जानकारी तुरंत अमायन थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही दोनों गाड़ियों को भी जब्त कर लिया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ धारा 102 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।