थाने के पीछे खुलेआम बेच रही थी अवैध शराब, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने झाड़ा पल्ला
प्रशांत शर्मा
Morena में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है। हालात इतने खराब हैं कि घरों से अवैध शराब बिक्री का कारोबार खुलेआम चल रहा है लेकिन पुलिस इस पर नकेल नहीं कस पा रही है। ऐसा ही अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। खास बात यह थी कि वीडियो माता बसैया थाने के पीछे का बताया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तो इसे पुराना वीडियो बताकर पल्ला झाड़ लिया लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने पुलिस की टीम को साथ लेकर छापामार कार्रवाई की और अवैध शराब को पकड़ लिया। यह पूरा मामला माता बसैया थाने के पीछे का ही निकला है। आबकारी विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा था इस वीडियो में एक महिला अपने घर से शराब बेचती हुई नजर आ रही थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। पहले जब यह वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने इस वीडियो को पुराना बताते हुए इससे पल्ला झाड़ लिया लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए वीडियो देखकर कार्रवाई की। आबकारी विभाग की टीम माता बसैया थाने पहुंची। यहां थाने का बल लेकर आबकारी विभाग की टीम ने थाने से महज 200 मीटर दूरी पर स्थित शिव सिंह कुशवाहा के घर में दबिश दी और यहां से अवैध शराब जब्त की। आबकारी विभाग की टीम का कहना है मामला ताजा है और इसमें कार्रवाई की गई है।