चंबल में बिपरजॉय का असर, आधा दर्जन मकान धराशाई
शाइनिंग एमपी
Bhind/morena: मध्यप्रदेश के चम्बल में बिपरजॉय से हड़कंप मचा हुआ है। चंबल के दो जिले भिंड और मुरैना में लगातार बारिश होने की वजह से अभीतक आधा दर्जन मकान धराशाई हो चुके है। 5 मकान अकेले मुरैना जिले में और एक मकान भिंड में धराशाई हुआ है। राहत की बात ये है कि अभी तक कोई जनहानि की कोई खबर नहीं है। दरअसल अरब सागर से आगे बढ़ते हुए बिपर जॉय मध्य प्रदेश के चंबल में पहुँच गया है। इसका असर भी चम्बल में देखने को मिल रहा है। भिण्ड और मुरैना में बिपरजॉय की वजह से जबरदस्त बारिश हो रही है। बारिश की वजह से भिंड और मुरैना में 6 मकान धराशाई हो चुके है। जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के जौंहा बड़ापुरा, रतिराम का पुरा, खड़ियाहार, देवी सिंह का पुरा और सूरजपुर में 5 मकान गिर चुके है। भिंड जिले में भी बिपर जॉय हड़कंप मचा रखा है। शहर की अटेर रोड पर एक मकान बारिश की वजह से धराशाई हो गया है। राहत की बात यह है कि अभी तक कहीं से जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है।