मंदिर में रामायण पाठ के दौरान पुजारी की हो गई जमकर पिटाई, जानिए वजह
गणेश शाक्य
Bhind में स्थित एक मंदिर में एक तरफ रामायण का पाठ हो रहा था और दूसरी तरफ उसी मंदिर के महंत की जमकर पिटाई हो रही थी। यह सुनकर आप हैरान जरूर रह जाएंगे लेकिन यह बात एकदम हकीकत है। घटना भिंड के गोहद इलाके में स्थित नरसिंह मंदिर की है। दरअसल नरसिंह मंदिर में रामायण के पाठ का आयोजन किया गया था। नरसिंह मंदिर में सूरज दास महंत भी मौजूद थे। अचानक सूरज दास महंत का पानी का एक जग गायब हो गया। सूरज दास महंत ने रामायण का पाठ करवाने वाले लोगों से जब पानी के जग के बारे में पूछा तो बवाल मच गया। रामायण का पाठ का आयोजन करने वाले लोगों ने महंत को पटक कर पीटना शुरू कर दिया। 3 लोगों ने मिलकर महंत सूरज दास को जमकर पीटा। एक तरफ रामायण का पाठ हो रहा था और दूसरी तरफ मेहनत की पिटाई हो रही थी। वहां मौजूद अन्य लोगों ने जैसे-तैसे सूरज दास को बचाया लेकिन यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मारपीट की शिकायत करने महंत सुरज दास गोहद थाने पहुंचे और यहां पुलिस को अपनी पीड़ा बताई जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों गिर्राज भटेले, माधव पटेल और अजय शुक्ला के खिलाफ धारा 323 294 506 और 34 के तहत एफ आई आर दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।