पुलिस एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हुआ ₹25000 का इनामी बदमाश
News desk
Gwalior news: ग्वालियर पुलिस ने₹25000 के इनामी बदमाश मयंक भदोरिया को एनकाउंटर के दौरान दबोच लिया है. एनकाउंटर के दौरान पुलिस की तरफ से चली गोली से मयंक भदोरिया घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
अनीता गुप्ता हत्याकांड के मामले में मयंक भदोरिया फरार चल रहा था. पुलिस को बुधवार की देर रात सूचना मिली थी, कि ₹25000 का इनामी बदमाश मयंक भदोरिया का मूवमेंट शंकरपुर इलाके में है. पुलिस ने घेराबंदी की, तो मयंक भदोरिया ने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरु कर दी. पुलिस ने भी अपनी आत्मरक्षा में गोलियां चलाई. गोली लगने से मयंक भदोरिया घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. घायल मयंक भदोरिया को उपचार के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.
29 जुलाई को ग्वालियर में दिनदहाड़े मयंक भदोरिया ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अनीता गुप्ता नाम की महिला की माधवगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद दीनदयाल नगर इलाके में एक महिला से चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मयंक भदोरिया पर हत्या, लूट और डकैती के कई गंभीर मामले दर्ज हैं. मयंक भदोरिया से पुलिस पूछताछ करके यह जानने का प्रयास करेगी, कि आखिर उसने अनीता गुप्ता हत्याकांड को अंजाम किस वजह से दिया था?