साली को भगा ले गया जीजा तो बेटी के पिता ने बेटी और उसके बच्चों समेत खाया जहर
शाइनिंग एमपी
Morena में एक जीजा अपनी साली को लेकर भाग गया। इस बात की पीड़ा बेटी के पिता को इतनी हो गई कि उसने अपनी शादीशुदा बेटी और उसके तीन मासूम बच्चों समेत जहर खा लिया। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह पूरी घटना मुरैना के छौंदा गांव की है। दरअसल मुरैना के छौंदा गांव में रहने वाले कुंदन बाथम की बड़ी बेटी राजा की शादी जौरा में रहने वाले रामविलास के साथ हुई थी। रामविलास और राजा के तीन मासूम बच्चे भी हैं लेकिन रामविलास की नजर अपनी साली पर टिकी हुई थी। 3 दिन पहले रामविलास अपनी साली को लेकर घर से भाग गया। इस घटनाक्रम के बाद रामविलास के ससुर बहुत आहत हो गए। रामविलास के ससुर कुंदन ने सत्तू में जहरीला पदार्थ मिलाया और वही सत्तू कुंदन बाथम ने पहले अपनी शादीशुदा बेटी और रामविलास की पत्नी राजा को खिलाया और इसके बाद उसके तीन मासूम बच्चों को यही जहरीला सत्तू खिला दिया। बच्चों को सत्तू खिलाने के बाद कुंदन ने भी यही सत्तू खा लिया। सत्तू खाने से सभी लोग बेहोश हो गए। जब पड़ोस के लोगों ने सभी की हालत देखी तो तुरंत उपचार के लिए मुरैना ले जाया गया जहां से गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्वालियर कर दिया गया है। मुरैना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।