फ्रिज के कंप्रेसर में हुआ ब्लास्ट, मकान हुआ धराशाई
प्रशांत शर्मा
गर्मी के मौसम में ठंडा पानी करने वाला फ्रिज इतना घातक हो सकता है यह बात टिंकू माहौर ने कभी सोची भी नहीं थी। घर में नया फ्रिज आने के बाद घर के लोग खुश थे कि पीने के लिए ठंडा ठंडा पानी मिलेगा लेकिन फ्रिज के कंप्रेसर में हुए ब्लास्ट की वजह से घर ही धराशाई हो गया। यह मामला मुरैना जिले के दिमनी इलाके में स्थित नगर सेन रोड मंदिर इलाके का है। यहां रहने वाले टिंकू माहौर सोमवार को अपने घर में नया फ्रिज लेकर आए थे। फ्रिज आने की खुशी पूरा घर बना रहा था। फ्रिज को घर के पिछले कमरे में रखा गया था। फ्रिज को चालू करने के बाद घर के सभी सदस्य घर के अगले हिस्से में बने कमरे में आकर बैठ गए थे तभी अचानक फ्रिज का कंप्रेसर जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि घर के पिछले हिस्से में स्थित मकान के छत की पटिया टूट कर गिर गई। कमरे में रखी हुई टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षतिग्रस्त हो गए। कमरे में रखे कपड़ों समेत अन्य सामान में आग लग गई। अचानक हुए धमाके से घर में मौजूद लोग सहम गए। घर के सदस्यों ने दौड़कर जब पिछले हिस्से में देखा तो आग लगी हुई थी। पड़ोसियों की मदद से घर में लगी आग पर काबू पाया गया। टिंकू माहौर ने बताया कि फ्रिज में धमाका होने की वजह से आग लगी और सामान क्षतिग्रस्त हो गया इस वजह से उनका लाखों रुपए का नुकसान भी हो गया है।