बाढ़ के पानी में डूब गया श्योपुर का बिचपुरी गांव, न खाने के लिए राशन बचा न पशुओं के लिए चारा
News desk
Flood news: मध्य प्रदेश में इन दिनों जमकर बादल बरस रहे हैं. लगातार हो रही इस बारिश ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया है. यही बारिश का पानी अब लोगों के लिए मुसीबत बन गया है. श्योपुर जिले के बिचपुरी गांव में तो इस बारिश के पानी ने तबाही मचा दी है.
बिचपुरी गांव के तकरीबन दो सैकड़ा घर बारिश की वजह से आई बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. यहां न खाने के लिए अनाज बचा है और न पशुओं के लिए चारा बचा है. लगातार हो रही बारिश से त्राहि त्राहि मच गई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार मध्य प्रदेश में मानसून अपने चरम पर है. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में भी बारिश का दौर जारी है. जिले के सभी नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. बाढ़ का पानी गांव में घुसकर के ग्रामीणों के घरों में प्रवेश कर गया है. श्योपुर जिले में सबसे ज्यादा हालत खराब बिचपुरी गांव की है. यहां लगातार बारिश होने की वजह से बाढ़ आ गई है.
गांव के तकरीबन 200 घर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. लोगों की घर गृहस्थी का का सामान बाढ़ के पानी में समा गया है. यहां हालात इतने बदतर हो गए हैं, कि इंसानों के लिए खाने का अनाज और जानवरों के लिए चारा, दोनों ही जलमग्न हो गए हैं. फिलहाल बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. गांव में बाढ़ आने की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अमले ने गांव का दौरा भी किया है. डूबे हुए घरों से ग्रामीणों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा जा रहा है. गांव के शासकीय स्कूल के भवन और शासकीय छात्रावास में ग्रामीणों को ठहराया गया है. प्रशासन द्वारा उनके लिए खाने-पीने के इंतजाम भी किया जा रहे हैं, लेकिन घर में घुसे हुए बाढ़ के पानी से फिलहाल ग्रामीणों को निजात मिलती नजर नहीं आ रही है. प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से रास्तों को तोड़कर बाढ़ का पानी गांव से बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है.